राजधानी में होगा बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल

Live music concert of Bollywood singer Pratibha Singh Baghel : राज्य के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स के साथ परिचर्चा आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।

राजधानी में होगा बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल

Bollywood singer Pratibha Singh Baghel Live music concert

Modified Date: April 15, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: April 15, 2023 7:38 pm IST

Bollywood singer Pratibha Singh Baghel Live music concert

रायपुर, 14 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ में सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छतीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के द्वारा यस बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और संज्ञा पीआर के सहयोग से राज्य के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स के साथ परिचर्चा आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।

टूरिज्म बोर्ड के एमडी अनिल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन बोर्ड द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं। छतीसगढ़ में पर्यटन के विकास में सोशल मीडिया की भी बड़ी भूमिका है। इस आयोजन में सभी क्षेत्रों से जुड़े इंफ्लुएंसरर्स भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

 ⁠

कार्यक्रम राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 17 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जायेगा। शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स के साथ पैनल डिस्कशन होगा। जिसमें प्रख्यात ट्रेवल जर्नलिस्ट कायनात काज़ी शिरकत करेंगी साथ ही शिक्षाविद पीयूष पांडे, एमडी छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड अनिल साहू, एमटीआई के मैनेजर, धनराज बनर्जी (फाइव लोटस इंडो जर्मन के फाउंडर) एवं छत्तीसगढ़ के अनेक सुप्रसिद्ध डिजिटल कंटेंट क्रिएटर जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोविंग है इत्यादि शामिल होंगे। शाम 6 बजे से 8 बजे तक गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।

read more: इस फिल्म में ‘आइटम सांग’ करते नजर आएंगे Virat Kohli! डांस मूव्स सीखते हुए वायरल हो रहा वीडियो

read more: Dhar news: कपास बीनने गए ग्रामीणों पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में मची अफरातफरी

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com