Lormi Kidnapping Case: श्मशान में मिली मासूम की नरकंकाल! 7 साल की बच्ची के अपहरण का खौफनाक सच, अब नार्को से खुलेगा कातिल का काला राज
श्मशान में मिली मासूम की नरकंकाल...Lormi Kidnapping Case: Skeleton of an innocent child found in the crematorium! The horrifying truth of the
Lormi Kidnapping Case | Image Source | IBC24
- लोरमी- 7 वर्षीय बच्ची अपहरणकांड मामला,
- गांव में मिला पता बच्ची का नरकंकाल,
- DNA जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा,
लोरमी: Lormi Kidnapping Case: लोरमी थाना क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण और हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। करीब दो महीने पहले लापता हुई बच्ची के नरकंकाल की पहचान DNA जांच के बाद हो गई है। बच्ची का कंकाल गांव के ही श्मशान घाट के पास 9 मई को बरामद हुआ था।
Lormi Kidnapping Case: पुलिस अधीक्षक ने IBC24 से फोन पर बातचीत में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बरामद नरकंकाल की DNA रिपोर्ट बच्ची से मेल खा गई है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। बता दें कि यह अपहरण की घटना 12 अप्रैल की रात को हुई थी जब बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पूरे इलाके में बच्ची की तलाश शुरू की गई थी।
Lormi Kidnapping Case: लगभग एक महीने बाद 9 मई को गांव के श्मशान घाट के पास झाड़ियों में एक नरकंकाल मिला जिसके बाद संदेह गहराने लगा। जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने दो संदिग्धों का ब्रेन मैपिंग और पॉलिग्राफ टेस्ट कराया। अब तीन और संदिग्धों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा ताकि इस जघन्य वारदात की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Facebook



