Reported By: Sourabh Dubey
,Lormi Murder Case Update | Image Source | IBC24
लोरमी: Lormi Murder Case Update: लोरमी में हुई बुजुर्ग महिला के हत्या के मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़ा गया आरोपी नशेड़ी युवक है जो कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद गांव के ही तालाब में नहा रहा था।
Read More : All School Timing Changed: सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, रोज सुबह इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी
Lormi Murder Case Update: लोरमी के लालपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां के पेण्ड्रीतालाब गांव में एक नशेड़ी युवक ने 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोनिया साहू की हत्या कर दी थी। मृतका अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान तेली मोहतरा गांव का 22 वर्षीय भगवंता साहू वहां पहुंचा। उसने महिला से कुदाली छीन ली और उसी से उनके सिर पर वार कर दिया।
Lormi Murder Case Update: इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान शाम को हत्या के बाद आरोपी पास के तालाब में नहाने लगा। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है। उसकी इस आदत से उसका परिवार भी परेशान है।