अंबिकापुर। Love Jihad Case in CG: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोप है कि झारखंड के एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर उस पर शादी का दबाव बनाया। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
Love Jihad Case in CG: जानकारी के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से युवती के संपर्क में था और उस पर निकाह के लिए दबाव बना रहा था। परिजनों और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलने के बाद मामला हिंदू संगठनों तक पहुंचा, जिन्होंने इसे जबरन धर्मांतरण से जुड़ा मामला बताते हुए विरोध जताया। बताया गया है कि वकीलों और हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के चलते प्रस्तावित निकाह को समय रहते रुकवा दिया गया। इसके बाद युवती से बातचीत की गई और पूरे मामले की जानकारी ली गई।
स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा समझाने के बाद युवती ने निकाह से साफ इंकार कर दिया। युवती का कहना है कि वह किसी भी तरह का दबाव नहीं चाहती और अपनी मर्जी से निर्णय लेना चाहती है। कोतवाली पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।