Reported By: Tehseen Zaidi
,Tilda-Neora Crime News/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Tilda-Neora Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुष्कर्म के मामले में गवाही देने वाले गवाह को जान से मारने की धमकी देने वाले 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में तिल्दा इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश शामिल है।
Tilda-Neora Crime News: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तिल्दा के प्रमोद वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, तिल्दा थाने में दर्ज युवती के साथ हुए दुष्कर्म कर हत्या करने के प्रयास मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए समंस मिला था, जिसपर आने वाले दिनो में कोर्ट में जाना था, लेकिन उससे पहले आरोपियो ने प्रमोद के मोबाइल पर कॉल करके आरोपी बालकृष्ण जांगडे के खिलाफ कोर्ट में गवाही नहीं देने का दबाव बनाया। इससे तंग आकर पीडित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई तो शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि, आरोपी जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा ने भी पीड़ित को मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी थी जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की।
Tilda-Neora Crime News: लक्की शर्मा ने पूछताछ में खुलासा किया कि, दुष्कर्म के आरोपी बालकृष्ण जांगडे ने पैसे देकर गवाह को धमकी दिलवाई है। आरोपी लक्की शर्मा कॉल पर धमकी देने के बाद अपने साथियों सूरज वर्मा, रवि उर्फ गप्पू वर्मा, रजत वर्मा, अजय राहूजा और दीपक उर्फ बबलू वर्मा के साथ प्रार्थी के घर भी पहुंचा था। आरोपियों ने यहां भी प्रमोद वर्मा को गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा समेत सूरज वर्मा, रवि उर्फ गप्पू वर्मा, रजत वर्मा, अजय राहूजा और दीपक उर्फ बबलू वर्मा की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।