Ambikapur News: नवरात्री पर सजा मां महामाया का दरबार, विदेशों से ज्योति कलश जलाने पहुंचे श्रध्दालु
Ambikapur News: नवरात्री पर सजा मां महामाया का दरबार, विदेशों से भी ज्योति कलश जलाने पहुंचे श्रध्दालु
Mahamaya Temple
अभिषेक सोनी, अंबिकापुर:
Mahamaya Temple: मां की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो रही है। ऐसे में मंदिरों और माता के दरबारों को सजाने का काम अंतिम चरण पर है। अंबिकापुर की आराध्य देवी मां महामाया के दरबार को भी सजाया गया है और यहां नवरात्र को लेकर विशेष तैयारी भी की गई है। नवरात्र को देखते हुए जहां साज- सज्जा का काम पूरा किया गया है तो वहीं आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
Mahamaya Temple: मंदिर में पहुंचकर भक्त आसानी से दर्शन कर सके इसके लिए व्यवस्था की गई है। इस बार भी हर बार की तरह मंदिर में घी के साथ तेल के ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं और विदेशों से भी ज्योति कलश यहां जलाई जा रहे हैं। अंबिकापुर का मां महामाया मंदिर बेहद ही आस्था का केंद्र है। यही कारण है कि यहां की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और भक्तों की संख्या भी शारदीय नवरात्रि की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर बढ़ती जा रही।

Facebook



