Mahadev Satta App case
Mahadev Satta App case: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही महादेव सट्टा के मामले में जिस तरह से एक के बाद एक कार्यवाही हो रही है उसको लेकर सियासत भी गरमा रही है । महादेव सट्टा के मामले में कार्यवाही को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि हमारी सरकार का स्पष्ट रूप से मानना है कि भ्रष्टाचारी कितना भी बड़ा क्यों ना हो जिसने भी जनता का पैसा लूटा है। उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा । भाजपा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करेगी ।
online Satta matka : वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत इस मामले में अभिज्ञता जाहिर करते हुए बोलने से बचते नजर आए। हम आपको बता दें कि महादेव सत्ता के मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजर बंद कर लिया गया है जल्दी उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है । वही क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर पुलिस ने दूसरे आरोपी दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है । ऐसी चर्चा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी कई लोगों की गिरफ्तारी होनी है ।
हम आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने महादेव सट्टे का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी सरकार आने के बाद इसमें सम्मलित हर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाएगा।