Mahasamund Ganja seized: अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने करोड़ का गांजा किया जब्त, इस तरह हुआ मामले का खुलासा
Mahasamund Ganja seized: अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने करोड़ का गांजा किया जब्त, इस तरह हुआ मामले का खुलासा
Ganja Recovered From Boys Hostel/ Image Credit: IBC24 File
महासमुंद। Mahasamund Ganja seized: महासमुंद की पिथौरा पुलिस और सायबर पुलिस ने 1 करोड़ 34 लाख का गांजा पकडा है। 517 किलो गांजा के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक छोड़ फरार हो गया है। दरअसल पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है । सूचना पर पुलिस तैनात थी। तभी एन एच 53 पर अवतार ढाबा के पास ट्रक क्रंमाक CG04 JC 2783 जो उड़ीसा के तरफ से आ रही थी । ट्रक चालक ने पुलिस को देखते ही ट्रक अवतार ढाबा के पास छोड़ फरार हो गया ।
Mahasamund Ganja seized: जब पुलिस ने ट्रक के पास पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में चावल का खण्डा लदा हुआ था जिसे मुर्गी के दाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ट्रक पर 14750 किलोग्राम चावल का खण्डा लदा था और इसके पीछे 517 किलो गांजा छुपाकर रखा हुआ था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच की तो पता चला कि ट्रक चालक उड़ीसा के बौद्ध से गांजा लेकर दुर्ग जा रहा था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त गांजा , चावल व ट्रक की कीमत लगभग दो करोड़ रुप है । पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है ।

Facebook



