Saraipali News: टीचर के तबादले को निरस्त करने की मांग, बच्चों समेत ग्रामीणों ने किया स्कूल परिसर का बहिष्कार
Boycott of school premises on demand of cancellation of teacher's transfer टीचर के तबादले को निरस्त करने की मांग, बच्चों समेत ग्रामीणों ने किया स्कूल परिसर का बहिष्कार
children boycotted the school premises demanding cancellation of teacher's transfer
Boycott of school premises on demand of cancellation of teacher’s transfer: सरायपाली। अक्सर आपने सुना और देखा होगा की कुछ स्कूलों के शिक्षक छात्रों को पढ़ाई के साथ सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान देते हैँ, जिससे छात्रों का शिक्षक के प्रति इतना लगाव हो जाता है। बच्चें इन्हें पिता व ईश्वर मान लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सरायपाली विकासखण्ड के कलेंण्डा़ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में आया है। यहां शिक्षक शंकर साहू का स्थानांतरण होने से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने स्थानांतरण रोकने की मांग करते हुए स्कूल परिसर का बहिष्कार कर दिया है।
छात्रों और पालकों का कहना है की जब तक शिक्षक शंकर साहू को पुनः इस स्कूल में नहीं लाया जाता तब तक वे स्कूल नहीं आएंगे। शिक्षक शंकर साहू के स्थानांतरण को लेकर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवम पलकगणों और ग्रामीणों में मायूसी का माहौल बना हुआ है। स्थानिय लोगों ने बताया की गांव मे शंकर साहू पहला शिक्षक प्रधान पाठक है, जो निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई बच्चा स्कूल नही पहुंचता, तो शिक्षक प्रधान पाठक खुद बच्चों के घर पहुंच जाते थे, तथा जरूरतमंद बच्चों को कापी पेन चाकलेट देकर विद्यालय आने की सलाह देते थे। विद्यालय के सभी विद्यार्थी को अपने स्वयं के बच्चे जैसे परवरिश कर खुद शिक्षा देते थे।

Facebook



