Girl assaulted in Mahasamund's Jai Gurudev Ashram
This browser does not support the video element.
महासमुंद के जय गुरुदेव आश्रम में भोग लगाने को लेकर हुआ विवाद। विवाद के इतना बढ़ गया कि आश्रम के सेवादारों ने नाबालिग युवती की पिटाई कर दी और जलती हुई लकड़ी युवती के मुंह में डाल दी। सेवादारों की इस हैवानियत से युवती बुरी तरह से घायल हो गई। IBC24 के साथ बातचीत में पीड़ित युवती ने सुनाई अपनी आपबीती। देखिए पूरी खबर….