Mahasamund News: एक्शन में आई पुलिस प्रशासन, चुनाव से पहले जमा कराए गए लाइसेंसी हथियार, दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
Mahasamund News: एक्शन में आई पुलिस प्रशासन, चुनाव से पहले जमा कराए गए लाइसेंसी हथियार, दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
Mahasamund News
महासमुंद।Mahasamund News: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही पूरे भारत वर्ष में चुनाव आचार संहिता लग गई है और इस दौरान पुलिस लाइसेंसी शस्त्र को जमा करा लेती है और पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस एक तरफ जहां वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है तो वहीं जिले में जितने भी शस्त्र के लाइसेंस दिए गए हैं उन्हें जमा कराने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
Mahasamund News: बता दें कि जिले के 13 थाना अन्तर्गत 303 लोगों को शस्त्र के लाइसेंस दिये गये है। जिनमें से ज्यादातर एक नली बंदूक , दो नली बन्दूक , पिस्टल एंव राइफल शामिल है। जिनमें से 261 शस्त्र जिले के विभिन्न थानो मे जमा करा लिये गये हैं । 35 शस्त्र बैंक गार्ड व विशेष छूट प्राप्त लोगो के पास है जिनसे आवेदन लिए जा रहे हैं। लगभग 07 शस्त्र लाइसेंस धारी राज्य से बाहर है । शेष को जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



