Mid day Meal Viral Video स्कूल में मिड डे मील भोजन के लिए बच्चों से कराई जलाऊ लकड़ी की ढुलाई, वीडियो हो रहा वायरल

Mid day Meal Viral Video Transportation of firewood to children for mid-day meal in school, स्कूल में मिड डे मील भोजन के लिए बच्चों से कराई जलाऊ लकड़ी की ढुलाई, वीडियो हो रहा वायरल

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

Mid day Meal Viral Video सरायपाली: सरायपाली मे मिड डे मील के तहत बनाये जाने वाले भोजन के लिए बच्चो से लकड़ी ढुलाई कराए जाने का एक विडियो वायरल हुआ है । वायरल विडियो मे बच्चे झाड़ से लकड़ी को निकालकर सायकल मे रखकर स्कूल ले जा रहे है । दरअसल आप जो बच्चो का विडियो देख रहे है , वह सरायपाली ब्लॉक के शासकीय पूर्व उच्च माध्यमिक शाला बेलमुण्डी का है । जहां कक्षा 6 वीं , 7 वीं , 8 वीं के 80 बच्चे अध्ययनरत है और इन बच्चो को पढाने के लिए 6 शिक्षक पदस्थ है।

Read More: Tax Recovery : टैक्स वसूली के लिए निगम ने कसी कमर, 30 नवंबर तक 50 प्रतिशत वसूली का मिला टारगेट

टीचर के कहने पर बच्चों ने ढोई लकड़ी

Mid day Meal Viral Video दो दिन पूर्व स्व सहायता समूह की महिलाओ ने मिड डे मील बनाने से इंकार कर दिया । तो प्रधान पाठक ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को सायकल लेकर आधा किमी दूर जंगल, झाड़ियों मे लकड़ी लेने भेज दिये।उसके बाद बच्चे अपने गुरु के आदेश पर लकड़ी ला रहे थे कि, किसी ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया । विडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग मे हडकम्प मच गया और आनन फानन मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी जांच मे स्कूल पहुंचे तो पूरा मामला सच निकला।

Read More: Bypolls 2022: राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा और यूपी में 5 दिसंबर को उपचुनाव, 8 को आएंगे परिणाम

शिक्षा विभाग ने कही निलंबन की बात 

Mid day Meal Viral Video जहां बच्चे शिक्षक के कहने पर लकड़ी लाने की बात कह रहे है ,वही आला अधिकारी रटारटाया राग अलापते हुवे जांच मे सही पाये जाने की पुष्टि करते हुवे निलंबन की कार्यवाही की बात कह रहे है । गौरतलब है कि बच्चे आने वाले भविष्य के राष्ट्र निर्माता होते है और शिक्षक इन बच्चो से लकड़ी ढुलवा रहे है ,जो शिक्षा विभाग के कार्यप्रणाली पर एक प्रश्नचिह्न लगता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Read More: भैंस ने दो मुंह और 6 पैर वाले बछड़े को दिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़, लोग चढ़ा रहे नारियल और पैसा