Mahasamund News: खिलाड़ियों को पिछले दो सालों से नहीं मिल रहा डाइट मनी का पैसा, विभाग ने बताई ये वजह
खिलाड़ियों को पिछले दो सालों से नहीं मिल रहा डाइट मनी का पैसा, विभाग ने बताई ये वजह Players are not getting diet money for the last two years
Players are not getting diet money for the last two years
महासमुंद। राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पोषक तत्व के लिए डाइट मनी प्रदान की जाती है, पर महासमुंद जिले में पिछले दो वर्षो से ऐसे खिलाडियों को डाइट मनी नही मिली है, जिससे खिलाड़ी निराश है।
READ MORE: कोरोना संक्रमण के बीच इस बीमारी ने फैलाई दहशत, 10 गांव आया चपेट में, दो सौ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
जिले में वर्ष 2019-20 व वर्ष 2020-21 में 29 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हे 65400 रुपये डाइट मनी मिलनी थी, जो अभी तक नहीं मिली है। नियमानुसार राज्य स्तरीय खेल हैण्डबाल, हाकी, फुटबाल, एथलिट, बैंडमिंटन, गुशु, कराटे, स्वीमिंग इत्यादि 45 खेलों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर 2800, 2400, 1800 रुपये डाइट मनी एवं राज्य स्तर पर 3600, 3000 रुपये प्रति वर्ष डाइट मनी के रुप में मिलती है, जिसे खिलाड़ी प्रोत्साहन राशि मानते है।
READ MORE: मुंह में सूतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर, सदमें में आया परिवार
पिछले दो वर्षों से डाइट मनी नहीं मिलने से खिलाड़ी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है, वहीं खेल विभाग के आला अधिकारी शासन से राशि नहीं प्राप्त होने की बात बताते हुवे प्राप्त होने पर देने की बात कह रहे है। गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों को आखिर कब तक डाइट मिलेगी ये देखने वाली बात है।

Facebook



