Mahasamund news: 150 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, यहां खपाने की हो रही थी तैयारी
150 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, यहां खपाने की हो रही थी तैयारी Three accused arrested with 150 kg ganja
Three accused arrested with 150 kg of hemp worth 30 lakhs
Three accused arrested with 150 kg ganja: महासमुंद। जिले की कोमाखान पुलिस ने अहम सफलता हासिल करते हुए 30 लाख के 150 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि विशाखापट्टनम से हरियाणा गांजे की एक बडी खेप जाने वाली है।
Read more: नशे की हालत में ये कांड कर गई बुजुर्ग महिला, देखकर परिजन भी रह गए दंग
इसी तारतम्य में कोमाखान पुलिस ग्राम नर्रा बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान एक आयशर मेटाडोर HR 58C 8083 आयी तो पुलिस ने रोका तो वाहन मे तीन लोग दर्शन सिंह उम्र 45 वर्ष यमुनानगर हरियाणा, अमन कुमार मीनचंदा उम्र 30 वर्ष फैअकपुर हरियाणा एवं मनोज कश्यप उम्र 20 वर्ष करनाल हरियाणा सवार थे।
Read more: कक्षा 12वीं की छात्राओं को कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें करता था प्राचार्य, दो ने की थाने में शिकायत
Three accused arrested with 150 kg ganja: पुलिस ने ट्रक का जांच किया तो ट्रक मे 1 करोड 60 लाख रुपये के 32 नग ड्रम मे थेटावेट लिक्विड के नीचे छोटा बडा कुल मिलाकर113 पैकेट मे कुल 150 किलो गांजा रखा हुआ था जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है । उसके बाद पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है ।

Facebook



