Reported By: Dhananjay Tripathi
,Mahasamund News/ Image Credit: IBC24
महासमुंद। Mahasamund News: महासमुंद जिले में हो रही बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है। मेहनत मजदूरी कर किसानों ने जैसे-तैसे फसल पकने का इंतजार किया था लेकिन आफत की बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी। खेतों में लहलहा रही फसल अब पानी में डूब गई है, जिससे किसानों की माथे पर अब चिंता की लकीरें आ गई है ।
दरअसल, महासमुंद जिले में पखवाड़े भर से हो रही लगातार बारिश से किसानों की मुसीबतें बढ़ गई है। बीते 15 दिनों से ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। महासमुंद ब्लाक के लाफिन खुर्द, चिंगरौंद, बम्हनी, लाफिन कला मे बहुत से किसानों के फसल की कटाई नहीं हुई है। धान की खड़ी फसल अभी भी खेत पर है जिसमें धान की बाली पर अंकुरण भी शुरू हो गया है।
Mahasamund News: वहीं खेतों में पड़ी फसल पानी में डूब चुकी है, जिससे अब कटाई में भी परेशानी हो रही। जो किसान अपनी फसल की कटाई कर घर और खलिहान पर ले आए हैं उन्हें लगातार हो रही बारिश से अपनी फसल को बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बार रबी फसल में लगाए गए धान की लागत भी नहीं मिल पाएगी ।