CG News: उधार में पैसा नहीं दिया तो युवक ने कर दी हत्या, हमले में मृतक की पत्नी भी घायल

CG Crime News: अक्सर यह देखा जाता है कि उधार में लिया गया पैसा नहीं देने पर मारपीट जैसी घटनाएं होती हैं लेकिन यहां तो पूरा मामला ही उल्टा है। जहां उधार में पैसा नहीं देने पर मौत के घाट उतार किया गया है।

CG News: उधार में पैसा नहीं दिया तो युवक ने कर दी हत्या, हमले में मृतक की पत्नी भी घायल

उधार में पैसा नहीं देने पर हत्या, image source: IBC24

Modified Date: November 28, 2024 / 12:39 pm IST
Published Date: November 28, 2024 12:39 pm IST

सरायपाली: CG Crime News, बसना थाना क्षेत्र के भठोरी गांव में पैसा उधार नहीं देने पर हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने धान काट रहे दंपति के पास खेत में जाकर उधारी में पैसा मांग रहा था। जब दंपति ने उधार में पैसा नहीं देने की बात की तो युवक ने धान काटने वाले हंसिया से दंपति पर वार कर दिया। इस घटना में पति की मौत हो गई है और पत्नी की हालत गंभीर है।

read more: Bigg Boss 18 Esha Singh New Time God: टाइम गॉड बनते ही ईशा ने दिखाया असली रंग, करणवीर को लगाई जमकर फटकार, देखें वीडियो

इस मामले में पुलिस ने बताया कि गांव का बरातू पटेल एवं उनकी पार्टी द्रोपदी पटेल दंपति अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी गांव का कान्हा पटेल पहुंचा और दंपति से पैसा उधार मांगने लगा।जब दंपति ने पैसा नहीं देने की बात कही, तो आरोपी ने पास में रखे धान काटने वाले हथियार (हंसिया) से दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। जहां मौके पर ही बरातू पटेल की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी द्रोपदी पटेल गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका रायपुर में इलाज चल रहा है।

 ⁠

अक्सर यह देखा जाता है कि उधार में लिया गया पैसा नहीं देने पर मारपीट जैसी घटनाएं होती हैं लेकिन यहां तो पूरा मामला ही उल्टा है। जहां उधार में पैसा नहीं देने पर मौत के घाट उतार किया गया है।

read more: Keshkal: Kawasi Lakhma को टेक्निकल जानकारी नहीं, ‘चंगू मंगू’ के बहकावे में आकर बयान देते – MLA Tekam

फिलहाल बसना पुलिस मौके में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना ने गांव वालों को दहशत में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि ये तो सरेआम गुंडगर्दी है, कि पैसे नहीं देने पर लोगों को जान से मार दिया जा रहा है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com