Rajim Maghi Punni Mela : राजिम माघी पुन्नी मेले में हुआ बड़ा हादसा, नदी में डूबने से हुई 11 वर्षीय बालक की मौत
Rajim Maghi Punni Mela : दरअसल, माघ पूर्णिमा की सुबह माघी पुन्नी मेला में दोस्तों के साथ स्नान करने आया एक 11 वर्षीय बालक नदी में डूब गया।
MCD Mayor Election 2024
राजिम : Rajim Maghi Punni Mela : माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज से छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी राजिम में राजिम कल्प कुंभ की शुरुआत हो चुकी है। वहीं माघ पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु राजिम के त्रिवेणी संगम स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। आज भी माघ पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।
Rajim Maghi Punni Mela : दरअसल, माघ पूर्णिमा की सुबह माघी पुन्नी मेला में दोस्तों के साथ स्नान करने आया एक 11 वर्षीय बालक नदी में डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाया और उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे का नाम चंद्रेश देवांगन बताया जा रहा है।

Facebook



