Balrampur News: नाबालिग छात्रा से अभद्र व्यवहार के आरोप में वाड्रफनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! प्रधान पाठक गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के सरकारी स्कूल की छात्रा ने जिस शख्स पर आरोप लगाया, वो वही शख्स था जिस पर भरोसा करने को कहा जाता है…आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है।

Balrampur News: नाबालिग छात्रा से अभद्र व्यवहार के आरोप में वाड्रफनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! प्रधान पाठक गिरफ्तार

Balrampur News / Image Source: IBC24

Modified Date: October 15, 2025 / 10:41 am IST
Published Date: October 15, 2025 10:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • सरकारी स्कूल की 7वीं की छात्रा का प्रधान पाठक पर गंभीर आरोप।
  • शिकायत दर्ज होते ही आरोपी प्रधान पाठक हो गया था फरार।
  • पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Balrampur News: Wadrafnagar: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल की 7वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधान पाठक पर गलत तरीके से छूने (बैड टच) का गंभीर आरोप लगाया था। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था लेकिन पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से आरोपी को अब आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा ने साहस दिखाते हुए ये बात अपने परिवार को बताई थी कि स्कूल में प्रधान पाठक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और ये बात जानकर परिजनों ने तुरंत इस मामले की शिकायत वाड्रफनगर पुलिस चौकी में की। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कराया, FIR दर्ज होते ही आरोपी स्कूल प्रधान पाठक फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगातार प्रयास जारी रखे और आखिरकार उसको पकड़ने में सफलता मिली।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता को लेकर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मामले की जांच बेहद संवेदनशीलता से की जा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें-

UP Crime News: पत्नी ने मां के साथ मिलकर की पति की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ayodhya Latest News: देश के दो सबसे वरिष्ठ संतो का मिलन.. महंत नित्य गोपाल दास से भेंट करने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, देखें तस्वीरों में

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।