निमोनिया से नर भालू की मौत, कानन जू में इस साल अब तक 8 वन्यप्राणियों की मौत
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही तबीयत खराब हुई थी। Male bear dies of pneumonia, 8 wild animals have died in Kanan Zoo so far this year
बिलासपुर। Male bear dies of pneumonia : कानन पेंडारी जू में एक और वन्यप्राणी की मौत हो गई। निमोनिया से पीड़ित नर भालू ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही तबीयत खराब हुई थी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, ठंडी हवाओं के साथ देर रात से हो रही बारिश, कई जगह गिरे ओले
उपचार के लिए कर्मचारियों ने क्रेज से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं उपचार के दौरान नर भालू की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि वह निमोनिया से पीड़ित था।
यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: राष्ट्रपति के बाद अब नागरिकों ने भी उठाए हथियार, तबाही का मंजर देख खौला यूक्रेन के नागरिकों का खून

Facebook



