युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, दो की तलाश

युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, दो की तलाश

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 09:08 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 09:08 PM IST

बालोद, 17 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 15 तारीख को देर शाम गुंडरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार देर शाम जब गांव की एक युवती अपने एक मित्र से मिलने गई थी तब गांव के बाहर तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसे अपने साथ ले गए। बाद में तीनों ने उससे बलात्कार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से भाग गए। बाद में युवती ने जब अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी तब दूसरे दिन पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं संजीव

संतोष

संतोष