पत्नी की हत्या के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद

पत्नी की हत्या के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद

पत्नी की हत्या के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद
Modified Date: November 30, 2022 / 06:43 pm IST
Published Date: November 30, 2022 6:43 pm IST

बलरामपुर (उप्र), 30 नवंबर (भाषा) जिले की एक अदालत ने पत्नी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए पति को बुधवार को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई।

शासकीय अधिवक्ता नवीन तिवारी ने बताया कि रेहरा बाजार क्षेत्र के दौलतबाद गांव में 23 फरवरी 2010 को अजमेरून्निसा नामक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मृतका के भाई तौफीक अहमद ने मामला दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि उसकी बहन अजमेरून्निसा पढ़ी लिखी नहीं थी जिसकी वजह से उसका जीजा दिलशाद उसे पसंद नहीं करता था और दूसरी शादी करना चाहता था।

मामले में आरोप लगाया गया था कि 23 फरवरी 2010 को दिलशाद अजमेरून्निसा को इलाज कराने के बहाने रेहरा बाजार लेकर गया और रात में लौटते समय इटाइया गांव के पास गेंहू के खेत में ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

 ⁠

जिला एवं सत्र न्यायालय (प्रथम) के न्यायधीश जे पी सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दिलशाद को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में