Manendragarh News: टीबी से पिता की मौत के बाद लिया ​फैसला, टीबी मरीज को गोद लेकर निभाया जिम्मेदारी, शराफत की तारीफ कर रहे लोग

Manendragarh News: मनेंद्रगढ़ शहर के शराफत अली नामक युवक ने संगीता सिंह नामक एक टीबी मरीज को गोद लिया है। वह मरीज के इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Manendragarh News: टीबी से पिता की मौत के बाद लिया ​फैसला, टीबी मरीज को गोद लेकर निभाया जिम्मेदारी, शराफत की तारीफ कर रहे लोग

Manendragarh News, image source: ibc24

Modified Date: November 7, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: November 7, 2025 8:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संगीता सिंह नामक एक टीबी मरीज को गोद लिया
  • इलाज की अवधि तक पोषण आहार की जिम्मेदारी
  • भारत में टीबी उन्मूलन के लिए नि-क्षय मित्र अभियान

मनेन्द्रगढ़: Manendragarh News, मनेंद्रगढ़ शहर के शराफत अली नामक युवक ने संगीता सिंह नामक एक टीबी मरीज को गोद लिया है। वह मरीज के इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे। शराफत अली के पिता स्वर्गीय शहाबुद्दीन अंसारी की चालीस साल पहले टीबी से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया ।

इलाज की अवधि तक पोषण आहार की जिम्मेदारी

शराफत अली के पिता की मृत्यु के समय टीबी एक गंभीर बीमारी थी और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज में दिक्कतें आईं। तब वह केवल आठ वर्ष के थे। भारत में टीबी उन्मूलन के लिए नि-क्षय मित्र अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत डोनर आर्थिक रूप से कमजोर टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज की अवधि तक पोषण आहार प्रदान करते हैं। शराफत अली की इस पहल के बाद दूसरे लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।

सीएमएचओ डाक्टर अविनाश खरे ने जानकारी दी कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कुल 274 टीबी मरीज हैं, जिनमें से अकेले मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक में 136 मरीज हैं। इनमें कई मरीज ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे उचित पोषण आहार नहीं ले पाते। उन्होंने आम जनता से नि-क्षय मित्र अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया, ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com