Bharatpur-Sonhat Assembly Elections: चुनाव से पहले BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह की बढ़ी मुश्किलें, थाने में दर्ज हुआ मामला
Bharatpur-Sonhat Assembly Elections: चुनाव से पहले BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह की बढ़ी मुश्किलें, थाने में दर्ज हुआ मामला
Renuka Singh
Case registered against BJP candidate Renuka Singh: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टियां प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहींं ले रही है। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत विस से BJP प्रत्याशी हैं। उनपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब सोनहत थाने में मामला दर्ज हो गया है।
Read more: BJP Nomination Rally: प्रदेश में दिग्गज बीजेपी नेताओं का जमावड़ा, इन जिलों में नामांकन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
बता दें कि BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह ने बिना पूर्व अनुमति भरतपुर ब्लाक के 8 पंचायतों में बिना अनुमति के प्रचार किया था, जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हे नोटिस दिया था। उड़नदस्ता दल प्रभारी ने थाने में आवेदन दिया था। वहीं, अब जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाने में मामला दर्ज हुआ है।
बता दें कि BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को अब तक जिला निर्वाचन अधिकारी से 3 नोटिस मिल चुका है। इससे पहले रेणुका को एक बयान के चलते वोटिस दिया गया था, जिसमें वो कहती नजर आई थी कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’।

Facebook



