School Timings Changed: स्कूल के समय में किया गया बदलाव, शीतलहर और ठंड के कारण कलेक्टर ने दिए आदेश
school timings Change: जारी आदेश के अनुसार एक पाली और दो पाली में चलने वाले स्कूलों का समय बदला गया है। अब एक पाली में चलने वाली स्कूल सुबह 10:30 बजे से लगेंगी।
Girl Students Created A Blockade
school timings Change: मनेंद्रगढ़। शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है । जारी आदेश के अनुसार एक पाली और दो पाली में चलने वाले स्कूलों का समय बदला गया है। अब एक पाली में चलने वाली स्कूल सुबह 10:30 बजे से लगेंगी।
वहीं 2 पाली में चलने वाले स्कूलों की पहली पाली सुबह 9 बजे से 12.30 तक लगेगी। वहीं दूसरी पाली 12.45 से शाम 4.15 तक लगेगी। छात्र—छात्राओं के स्वास्थ्य को देखकर यह निर्णय लिया गया है। एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने यह आदेश जारी किया है।

read more: देश की 95 प्रतिशत आबादी के पास बीमा नहीं : रिपोर्ट

Facebook



