MCB News: विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों को लेकर घमासान, विधायक रेणुका सिंह के दावे को पूर्व विधायक कमरो ने बताया झूठ, भाजपा प्रवक्ता ने किया बड़ा पलटवार

MCB News: एक तरफ जहां विधायक रेणुका सिंह ने बयान जारी इन कार्यों का खुद श्रेय लिया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक ने इस कामों का श्रेय ज्योत्सना महंत को दिया। वहीं भाजपा नेता जमुना पाण्डेय ने गुलाब कमरो पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

MCB News: विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों को लेकर घमासान, विधायक रेणुका सिंह के दावे को पूर्व विधायक कमरो ने बताया झूठ, भाजपा प्रवक्ता ने किया बड़ा पलटवार

mcb new road: image source: ibc24

Modified Date: December 25, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: December 25, 2025 6:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधायक रेणुका सिंह ने सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति का श्रेय लिया
  • सांसद ज्योत्सना महंत की अनुशंसा से मिली स्वीकृति: गुलाब कमरो
  • विधायक रहते गुलाब कमरो दस लाख का काम नहीं करवा पाए : जमुना पाण्डेय

मनेंद्रगढ़: MCB News today, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत भरतपुर–सोनहत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से स्वीकृत सड़कों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ जहां विधायक रेणुका सिंह ने बयान जारी इन कार्यों का खुद श्रेय लिया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक ने इस कामों का श्रेय ज्योत्सना महंत को दिया। वहीं भाजपा नेता जमुना पाण्डेय ने गुलाब कमरो पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

दरअसल, क्षेत्र की पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वर्तमान विधायक रेणुका सिंह द्वारा सोशल मीडिया में जारी बयान में इन सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति का श्रेय स्वयं लिया जा रहा है। इसको लेकर इस इलाके के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने प्रेसवार्ता में तथ्यों के साथ अपना पक्ष सामने रखा है। गुलाब कमरो ने स्पष्ट रूप से कहा कि इन सड़कों का प्रस्ताव और इसके लिए किए गए प्रयास क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अनुशंसा से हुआ। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने की बजाय जनता के सामने सच्चाई रखना आवश्यक है।

सांसद ज्योत्सना महंत की अनुशंसा से मिली स्वीकृति: गुलाब कमरो

MCB News today , उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोरिया जिले में सांसद ज्योत्सना महंत की अनुशंसा से कुल 52 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमें से 27 सड़कों को लगभग 147 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी तरह मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिले में PMGSY के अंतर्गत 70 सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए थे, जिनमें से 56 सड़कों को लगभग 236 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली। इसके अतिरिक्त PM जनमन योजना के तहत MCB जिले में सांसद की अनुशंसा और प्रयासों से 55 सड़कों को लगभग 179 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण होने पर विधायक रेणुका सिंह द्वारा श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है, जो वास्तविकता से परे है।

 ⁠

भाजपा नेताओं ने किया पलटवार

वहीं विधायक रेणुका सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सांसद ज्योत्सना महंत और गुलाब कमरो को पीएम जनमन योजना की जानकारी ही नहीं है, इसलिए वे ऐसा बोल रहे हैं।

 

गुलाब कमरो के आरोपों पर विधायक रेणुका सिंह के अलावा भाजपा जिला प्रवक्ता जमुना पाण्डेय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिला प्रवक्ता जमुना पाण्डेय ने कहा कि विधायक रहते गुलाब कमरो दस लाख का काम नहीं करवा पाए थे, इसलिए जनता ने उन्हें किनारे कर दिया। ज्योत्सना महंत के संसदीय क्षेत्र में तो कई अन्य विधानसभाएं आती हैं, तो फिर वहां उन्होंने एक भी काम क्यों नहीं कराया है।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com