Gangster Mayank Singh: रायपुर पुलिस के सामने गैंगस्टर मयंक सिंह का बड़ा खुलासा, बताया तेलीबांधा दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाने का पूरा प्लान

Raipur Crime News: पूछताछ में मयंक ने बताया है कि इस ग्रुप को कई बार कॉल, पत्र समेत सीधे तौर पर करीब 1 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी थी लेकिन नहीं देने पर पहले इनके झारखंड के साइट पर अमन साव के गुर्गो के जरिये फायरिंग करवाई थी।

Gangster Mayank Singh: रायपुर पुलिस के सामने गैंगस्टर मयंक सिंह का बड़ा खुलासा, बताया तेलीबांधा दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाने का पूरा प्लान
Modified Date: December 25, 2025 / 05:21 pm IST
Published Date: December 25, 2025 5:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूरोप भेजी जाती थी हवाला के जरिये वसूली की रकम 
  • मलेशिया में बैठकर गैंग का संचालन करता रहा मयंक
  • कोल और कंस्ट्रक्शन कारोबारी से मांगी थी करीब 1 करोड़ रूपये की फिरौती

रायपुर: Raipur Crime News, कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को रामगढ़ जेल से बुधवार को झारखंड पुलिस कड़ी सुरक्षा में रायपुर लेकर पहुंची और कोर्ट के आदेश के बाद प्रोडेक्शन वारंट पर रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद कोर्ट में पूछताछ के लिए 4 दिन का रिमांड आवेदन लगाया। रिमांड के दौरान रात में हुई पूछताछ में मयंक सिंह ने कोल और कंस्ट्रक्शन कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाने की वारदात करवाना स्वीकार किया है।

पूछताछ में मयंक ने बताया है कि इस ग्रुप को कई बार कॉल, पत्र समेत सीधे तौर पर करीब 1 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी थी लेकिन नहीं देने पर पहले इनके झारखंड के साइट पर अमन साव के गुर्गो के जरिये फायरिंग करवाई थी। उसके बाद भी लेवी नहीं देने पर अमन से बोलकर पंजाब के शूटरों से तेलीबांधा स्थित कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाना स्वीकार कर रहा है।

यूरोप भेजी जाती थी हवाला के जरिये वसूली की रकम

गिरफ्तार गैंगस्टर मयंक सिंह लारेंस विश्नोई गैंग से भी जुड़ा होने की वजह से स्थानीय कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग कराने से लेकर हवाला और हथियार सप्लाई के पूरे नेटवर्क को लेकर पूछताछ की गई। इसके साथ ही पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि झारखंड से हवाला के जरिये वसूली की रकम यूरोप भेजी जाती थी, जो यूरोप से मलेशिया और थाईलैंड तक पहुंचती थी।

 ⁠

Raipur Crime News, इतना ही नहीं मयंक सिंह के लिए कुआलालंपुर के पाक-पंजाब रेस्टोरेंट के कर्मचारी के जरिए लेन-देन होता था जो पाकिस्तान के एजेंटों तक पैसा पहुंचाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा मयंक सिंह विदेशी एजेंटो के जरिए अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई करवाने का खुलासा हुआ है। बताया ये भी जा रहा है मयंक सिंह विदेशी हथियारों को ड्रोन के जरिये पंजाब में गिरवाता था और फिर सड़क मार्ग के जरिये पंजाब से रांची तक सप्लाई करवाये हैं।

मलेशिया में बैठकर गैंग का संचालन करता रहा मयंक

पुलिस को मिले करोड़ों रुपये का हवाला लेन-देन की जानकारी के बारे में भी मयंक सिंह से पूछताछ की जा रही है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार मयंक सिंह पर हत्या, रंगदारी, धमकी, फायरिंग और आपराधिक साजिश समेत करीब 45 से अधिक छोटे-बड़े मामले दर्ज हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में मयंक के खिलाफ कोरबा, रायपुर, रायगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय तक मलेशिया में बैठकर अपने गैंग का संचालन करता रहा।

जानकारी यह भी है कि उसने कई उद्योगपतियों, बड़े कारोबारियों और नेताओं से रंगदारी मांगी थी। राजस्थान में एक कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री से रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आ चुका है। फिलहाल मयंक सिंह ने कई बड़े राज उगले हैं, जिसको पुलिस अभी साझा नहीं कर रही है लेकिन बताया जा रहा है कि मयंक से पहले दिन हुई पूछताछ के आधार पर कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com