Road safety awareness: सड़क में खड़ी होकर विधायक रेणुका सिंह ने पहनाया हेलमेट, बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर दिया संदेश
MLA Renuka Singh on Road safety awareness: भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने कार्यक्रम के बाद सड़क पर खड़े होकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंट किया। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने चालकों को उन्होंने हेलमेट भेंटकर सुरक्षित वाहन चलाने की बात कही।
भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, image source: ibc24
मनेंद्रगढ़: Road safety awareness, नगर पंचायत खोंगापानी के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुँची भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने कार्यक्रम के बाद सड़क पर खड़े होकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंट किया। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने चालकों को उन्होंने हेलमेट भेंटकर सुरक्षित वाहन चलाने की बात कही।
इस दौरान लोगों को गाड़ी के दस्तावेज होने पर ही हेलमेट दिए गए, खुद विधायक रेणुका सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा ने अपने हाथों से लोगो को हेलमेट पहनाया और हमेशा पहनकर चलने की अपील की।
MLA Renuka Singh on Road safety awareness विधायक रेणुका सिंह ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चालीस लोगों को हेलमेट का वितरण किया। ऐसा पहली बार देखने में आया कि नगर पंचायत ने भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ साथ लोगों को जागरूक करने सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया। विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोग हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

Facebook



