Durg News: भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बढ़ा दिया निजी जमीन का रकबा, बैंक से लिया 36 लाख का लोन, दो आरोपी गिरफ्तार

Durg News: जालसाजों ने जिस प्रकार से तकनीकी जानकारी का गलत उपयोग किया है, उससे ऑनलाइन होते दस्तावेजीकरण पर गड़बड़ी होने की संभावना जताई जा रही है।

Durg News: भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बढ़ा दिया निजी जमीन का रकबा, बैंक से लिया 36 लाख का लोन, दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: October 31, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: October 31, 2025 8:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पटवारी के यूजर आईडी पासवर्ड और ओटीपी का दुरुपयोग
  • रकबा बढ़ाने के बदले धनराशि का प्रस्ताव
  • भुइयां पोर्टल के जरिए सरकारी जमीन को निजी में जोड़ने का फर्जीवाड़ा

दुर्ग: Durg News, दुर्ग जिले में सरकारी जमीन को भुइयां पोर्टल के जरिए निजी जमीन में जोड़ने के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। जालसाजों ने जिस प्रकार से तकनीकी जानकारी का गलत उपयोग किया है, उससे ऑनलाइन होते दस्तावेजीकरण पर गड़बड़ी होने की संभावना जताई जा रही है।

सरकार के भुंइया पोर्टल में छेड़छाड़ कर निजी जमीन में जोड़कर रकबा बढ़ाने का फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। पुलिस ने दो आरोपी अमित मौर्य और गणेश तम्बोली को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे। एसीसीयू की टीम और नंदिनी थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पटवारी के यूजर आईडी पासवर्ड और ओटीपी का दुरुपयोग

Durg News, दोनों ही आरोपियों ने अहिवारा पटवारी के यूजर आईडी पासवर्ड और ओटीपी का दुरुपयोग करते हुए भुइयां पोर्टल में दोनों ने मुरमुंदा तहसील अहिवारा के खसरा नंबर 1538/11 और 187/04 में ऑनलाइन छेड़छाड़ कर भूमि का रकबा फर्जी तरीके से बढ़ा दिया था। इसी आधार पर कुछ लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक से 36 लाख रुपए का लोन भी ले लिया था।

 ⁠

रकबा बढ़ाने के बदले धनराशि का प्रस्ताव

पुलिस की पूछताछ में गणेश तंबोली ने बताया कि उसके परिचित अशोक उरांव ने रकबा बढ़ाने के बदले धनराशि का प्रस्ताव दिया था। इसलिए उसने अपने मित्र अमित मौर्य के साथ मिलकर यह साइबर जालसाजी की। दोनों ने तकनीकी जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हुए पोर्टल में फर्जी एंट्री डाली थी।

आपको बता दें कि इस मामले में पहले भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है, आने वाले समय में और भी लोगों की गिरफ्तारी होनी है।

इन्हे भी पढ़ें:

Bihar Elections 2025: चुनावी मैदान में उतरे आठ पूर्व मुख्यमंत्रियों के 10 रिश्तेदार, इन सीटों पर होगा हाई-प्रोफाइल मुकाबला 

CG Police News : छत्तीसगढ़ के 19 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, विवेकानंद सिन्हा, अमरेश मिश्रा, सुंदरराज पी के नाम शामिल 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com