CG Police News : छत्तीसगढ़ के 19 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, विवेकानंद सिन्हा, अमरेश मिश्रा, सुंदरराज पी के नाम शामिल

CG Police News: ADG विवेकानंद सिन्हा, IG अमरेश मिश्रा, IG सुंदरराज पी समेत छग के 19 अधिकारियों को यह पदक दिया जाएगा।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 07:20 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 07:56 PM IST
HIGHLIGHTS
  • स्पेशल ऑपरेशन और बेस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए पदक
  • केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा
  • छग के 19 अधिकारियों को दिया जाएगा यह पदक

रायपुर: CG Police News, केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा कर दी गई है। ADG विवेकानंद सिन्हा, IG अमरेश मिश्रा, IG सुंदरराज पी समेत छग के 19 अधिकारियों को यह पदक दिया जाएगा। स्पेशल ऑपरेशन और बेस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिया जाता है। भारत सरकार ने इसके आदेश जारी किए हैं। (Union Home Minister’s Efficiency Medal)

पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक तीन कैटेगरी में दिया जाता है। स्पेशल ऑपरेशन, इंवेस्टिगेशन और फॉरेंसिक साइंस। इनमें स्टेट पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी शामिल होते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हर साल यह मेडल दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ के लिए इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता मैडल इसलिए खास है कि बड़ी संख्या में इस बार सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इसके लिए चुना गया है। स्पेशल ऑपरेशन केटेगरी में देश के सभी 28 राज्यों और पैरा मिलिट्री फोर्सेज में से 1466 अधिकारियों, जवानों को केंद्रीय मंत्री दक्षता पदक के लिए चुना गया है, उसमें 222 छत्तीसगढ़ के हैं। इंवेस्टिगेशन केटगरी में भी तीन छत्तीसगढ़ से हैं।

आईपीएस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ के नक्सल चीफ और एडीजी एसआईबी, आर्म्स फोर्स विवेकानंद, बस्तर आईजी सुंदरराज पी0, रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी कमललोचन कश्यप, डीआईजी अमित कांबले समेत आईपीएस जीतेंद्र यादव, आईपीएस किरण चवन, वाय अक्षय कुमार, गौरव राय, प्रभात कुमार, निखिल रखेचा, विकास कुमार, मयंक गुर्जर, स्म्रूतिक राजनला, राबिंसन गुड़िया, जयंत कुमार वैष्णव और उमेश गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी समेत थानेदार और कांस्टेबल शामिल हैं। इसी तरह इंवेस्टिगशन केटेगरी में 93 को पदक के लिए चुना गया है, उनमें मयंक मिश्रा एसआई, कैलाश चंद दास, नीतेश सिंह ठाकुर इंस्पेक्टर हैं।

इन्हे भी पढ़ें: