Manpur Kisan Suicide News: छत्तीसगढ़ में किसान ने क्यों की आत्महत्या! पार्टी-प्रशासन के अलग-अलग दावों के बीच कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी

Manpur Kisan Suicide News : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के गांव बोहरनेडी के एक किसान की आत्महत्या की हाल की घटना को गंभीरता से लेते हुए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है।

Manpur Kisan Suicide News: छत्तीसगढ़ में किसान ने क्यों की आत्महत्या! पार्टी-प्रशासन के अलग-अलग दावों के बीच कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी

Manpur Farmer Suicide News, image source: ibc24

Modified Date: January 24, 2026 / 06:23 pm IST
Published Date: January 24, 2026 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर- किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने बनाईं जांच कमेटी
  • किसान की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस का बयान
  • प्रशासन का भी बयान आया सामने
  • किसान के भाई का लिखित बयान आया सामने

Raipur News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के गांव बोहरनेडी के एक किसान की आत्महत्या की हाल की घटना को गंभीरता से लेते हुए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जांच समिति को यह निर्देशित किया गया है कि जांच के फौरन बाद अपनी एक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दें। (Manpur Kisan Suicide News) जांच समिति गठित होने के तुरंत बाद जांच आरम्भ करें।

रायपुर- किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने बनाईं जांच कमेटी

बता दें कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में किसान आत्महत्या मामले की जांच कमेटी जांच करेगी । (Manpur Kisan Suicide News) कांग्रेस ने इसके लिए 9 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी में MLA इंद्रशाह मंडावी संयोजक बनाए गए हैं। जांच समिति में कांग्रेस के 5 विधायक और 1 पूर्व विधायक शामिल है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष भी कमेटी में शामिल किए गए हैं। यह कमेटी किसान आत्महत्या मामले की जांच कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौंपेगी।

गौरतबल है कि छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से सामने आए किसान आत्महत्या के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। (Manpur Kisan Suicide News)एक किसान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद कांग्रेस और प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। जहां कांग्रेस ने इसे धान खरीदी व्यवस्था की विफलता बताया है, वहीं प्रशासन ने आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव और आर्थिक दबाव को कारण बताया है।

किसान की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस का बयान

इस मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (Manpur Kisan Suicide News) उन्होंने कहा कि किसान धान खरीदी केंद्र में धान नहीं लिए जाने से बेहद परेशान था। किसान का टोकन कटने के बावजूद जब खरीदी केंद्र पर धान लेने से मना कर दिया गया, तो वह मानसिक रूप से टूट गया और इसी कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि धान खरीदी व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए और धान खरीदी की तारीख बढ़ाई जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

Kisan Aatmhatya News: प्रशासन का भी बयान आया सामने

वहीं दूसरी ओर, प्रशासन ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। (Manpur Kisan Suicide News) प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, किसान ने धान खरीदी के कारण नहीं बल्कि मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे और जांच में सामने आया है कि किसान ट्रैक्टर की किस्त नहीं चुका पाने के कारण लंबे समय से तनाव में था। प्रशासन का कहना है कि आत्महत्या का धान बेचने या धान खरीदी केंद्र से कोई सीधा संबंध नहीं है।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसान एमएमसी (MMC) का निवासी था और उसने वहां लगभग 3 लाख रुपये का धान पहले ही बेच दिया था। इसके अलावा, जिस व्यक्ति ने किसान का धान बोया था, उसने खेत की मालिक किसान की मां को 60 हजार रुपये पहले ही दे दिए थे। खेत किसान की मां के नाम पंजीकृत था और भुगतान भी उन्हीं को किया गया था। यह जानकारी वीडियो बयान और पुलिस पंचनामे में भी दर्ज है। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया है कि, किसान को शराब की लत थी।

Manpur Kisan Suicide News: किसान के भाई का लिखित बयान आया सामने

पुलिस के अनुसार, किसान के भाई ने इस संबंध में लिखित बयान दिया है, जिसमें आत्महत्या को धान खरीदी से जोड़ने से इनकार किया गया है। (Manpur Kisan Suicide News) पंचनामे में गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं, जिससे प्रशासन अपने दावे को मजबूत बता रहा है। इसके साथ ही मृत्यु पंचनामे में यह भी उल्लेख है कि किसान नियमित रूप से शराब का सेवन करता था और मानसिक तनाव में रहता था।

प्रशासन ने यह भी बताया कि किसान 19 तारीख को दोपहर करीब 12 बजे एमएमसी में अपने घर से निकला था, जबकि आत्महत्या की पुष्टि शाम के समय हुई। (Kisan Aatmhatya News) ऐसे में प्रशासन का कहना है कि किसी तात्कालिक धान खरीदी संबंधी घटना और आत्महत्या के बीच प्रत्यक्ष कारण परिणाम का संबंध स्थापित नहीं होता।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com

******** Bottom Sticky *******