CG Congress News: बदले जाएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष, रायपुर और दुर्ग से इन नेताओं को मिल सकती है कमान, धमतरी व राजनांदगांव से ये नाम आए सामने
बदले जाएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई जिलाध्यक्ष, रायपुर और दुर्ग से इन नेताओं को मिल सकती है कमान, Many district presidents of Chhattisgarh Congress will be changed
CG Congress News. Image Source- IBC24
- 30 अक्टूबर तक नए जिला कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा की संभावना।
- रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, कवर्धा और राजनांदगांव से कई दावेदारों के नाम तय।
- रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, कवर्धा और राजनांदगांव से कई दावेदारों के नाम तय।
रायपुरः CG Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में AICC की मीटिंग के बाद अब जिला अध्यक्षों की घोषणा को लेकर 30 अक्टूबर तक मुहर लगने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ PCC के प्रभारी सचिन पायलेट ने..PCC चीफ दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव से वन टू वन चर्चा कर नामों को लगभग तय कर दिया है। नाम तय होने की सुगबुगाहट तेज हुई तो कांग्रेस के अंदर जहां दावेदारी को होड़ लग गई तो बीजेपी ने सोशल मीडिया में पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाए कि कांग्रेस आपसी कलह और गुटबाजी में उलझी हुई है। कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर ही कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं। इसीलिए कांग्रेस अब तक अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं कर पा रही है।
रायपुर और दुर्ग से इन लोगों के नाम आए सामने
CG Congress News: दावेदारों की बात करें तो रायपुर शहर से सुबोध हरितवाल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इसके अलावा कुमार मेनन और दीपक मिश्रा का नाम भी प्रमुखता से आगे है। इसके अलावा रायपुर ग्रामीण से प्रवीण साहू और पप्पू बंजारे की चर्चा है। वहीं नागभूषण राव के नाम की भी चर्चा कांग्रेस के खेमे में की जा रही है। दुर्ग ग्रामीण की बात करें तो जिला अध्यक्ष के लिए राकेश ठाकुर लगभग फाइनल माने जा रहे है। राकेश ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे करीबी माने जाते है और युवाओं में अच्छी खासी पैठ है। वहीं दुर्ग शहर में दो पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल और आर एन वर्मा का नाम रेस में है। धीरज बाकलीवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी हैं। अंबिकापुर से बाल कृष्ण पाठक और शफी अहमद का नाम आगे है। बाल कृष्ण पाठक वर्तमान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हैं और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव गुट के नेता हैं वहीं दूसरे प्रबल दावेदार शफी अहमद हैं।
धमतरी से दो तो महासमुंद से तीन नाम आगे
धमतरी से नीशु चंद्राकर और तारिणी चंद्राकर का नाम जिला अध्यक्ष की रेस में आगे है। नीशु चंद्राकर युवा नेता हैं और चरण दास महंत के बेहद करीबी हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रहे हैं। वहीं तारणी चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य (सभापति ) थीं। विधानसभा चुनाव 2024 में कुरूद विधानसभा कांग्रेस से उम्मीदवार थी। भूपेश बघेल गुट के बेहद करीबी मानी जाती हैं। वहीं महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदारों के नाम हैं। खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के समर्थक भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व प्रदेश महासचिव और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के समर्थक अमरजीत चावला के अलावा भूपेश बघेल समर्थक और महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर का नाम दावेदारों की रेस में शामिल है।
कवर्धा और राजनांदगांव से इन नामों की चर्चा
कवर्धा से भी दो दावेदारों के नाम आगे हैं। इनमें पहला वर्तमान जिलाध्यक्ष होरीराम साहू और दूसरा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी का नाम शामिल है। होरीराम साहू जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहे, जबकि तुकाराम अभी जिला पंचायत सदस्य हैं और आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वे NSUI और युवा कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर रहे है। राजनांदगांव से भी दो प्रमुख दावेदार भागवत साहू और नवाज खान के नाम आगे हैं। भागवत साहू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और संगठन में अच्छी पैठ है। दीपक बैज के करीबी हैं। वहीं नवाज खान पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं। भूपेश बघेल के काफी करीबी हैं और युवाओं में लोकप्रिय हैं।

Facebook



