मार्कफेड का बाबू निकला पत्नी का हत्यारा, तीसरी पत्नी के साथ मिलकर की थी दूसरी पत्नी की हत्या

कांकेर पुलिस को 19 मार्च को मिली अधजली लाश के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल 19 मार्च को नेशनल हाइवे 30 में मकड़ी के करीब खेत में महिला की अधजली लाश के मिली थी। Markfed's Babu the killer of his wife

मार्कफेड का बाबू निकला पत्नी का हत्यारा, तीसरी पत्नी के साथ मिलकर की थी दूसरी पत्नी की हत्या

kanker crime news

Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: March 24, 2022 4:32 pm IST

कांकेर। कांकेर पुलिस को 19 मार्च को मिली अधजली लाश के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल 19 मार्च को नेशनल हाइवे 30 में मकड़ी के करीब खेत में महिला की अधजली लाश के मिली थी। महिला की शिनाख्त ना हो पाने के कारण कोतवाली पुलिस ने अन्य जिलों के थानों में महिला की पहचान के प्रयास शुरू किए। घटना के दो दिन बाद भिलाई के चरोदा थाने में गुम इंसान पूर्णिमा ग्वाला के रूप में मृतका की पहचान हुई।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

मृतका के परिजनों के अनुसार पूर्णिमा आखिरी बार अपने पति तुलसीराम मानिकपुरी के साथ गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की। आस पास के सीसीटीवी खंगाले गए। साइबर सेल की मदद से कांकेर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में कभी कवर्धा तो कभी बेमेतरा चक्कर लगाती रही। अंत में पुलिस ने आरोपी पति तुलसी राम मानिकपुरी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

read more: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, मंत्री रविंद्र चौबे बोले- हम अपने काम के बूते पर जीतेंगे खैरागढ़ उपचुनाव
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया की भिलाई चरोदा से पूर्णिमा को लाने के बाद तीसरी पत्नी इंद्राणी मानिकपुरी के साथ गुरुर में ही गला दबाकर हत्या कर दी, बाद में कांकेर के मकड़ी के पास अपने सफारी वाहन में लाकर खेत में लाश फेक पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ताकि लाश की पहचान ना हो सके।

आरोपी पति तुलसी राम ने 3 शादी की थी। पहली पत्नी से 2009 में जिससे अभी तलाक का मुकदमा चल रहा है। 2014 में मृतका प्रुणिमा से और 2021 में इंद्राणी से । 2014 से 2021 तक सब ठीक था, लेकिन इंद्राणी से शादी की जानकारी पूर्णिमा को पता चलने से पूर्णिमा से विवाद शुरू हो गया और वो अपने मायके जाकर रहने लगी ।

read more: सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दे रही मोदी सरकार? जानिए क्या है ‘प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना’ की सच्चाई

मायके से ही लगातार मृतका इंद्राणी से विवाद कर रही थीं जिसके बाद आरोपी ने इंद्राणी के साथ मिलकर प्लान बनाया और 18 मार्च को मृतका को चरोदा से गुरुर लाया और गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका का पति आरोपी तुलसीराम मानिकपुरी कवर्धा में मार्कफेड में क्षेत्र सहायक पद में पदस्थ है। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए 3 टीम बनाई थी जिन्होंने 5 दिन के अंदर ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर आरोपी पति तुलसीराम और तीसरी पत्नी इंद्राणी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com