Balrampur News | Photo Credit: IBC24
बलरामपुर: Balrampur News बलरामपुर जिले के कोतवाली पुलिस की टीम ने एक शादीशुदा युवक को युवती को धोखा देकर मंदिर में ले जाकर फर्जी शादी कर लगातार बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक रायपुर का रहने वाला है और उसने अंबिकापुर के एक मंदिर में युवती को ले जाकर शादी करने का ढोंग रचा था।
Balrampur News पीड़िता को जब पता चला कि युवक शादीशुदा है और उसके साथ धोखा किया जा रहा है तो उसने कोतवाली थाने में इसके रिपोर्ट दर्ज कराई है और मामले में पुलिस की टीम में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश कुमार टंडन है और उसने पीड़िता को यह विश्वास दिलाया कि वह अविवाहित है और उसने मंदिर में ले जाकर यह प्रपंच रचा कि वह अकेले रहता है उसने युवती के मांग में सिंदूर भरा और जयमाला करते हुए शादी कर लिया।
साल 2022 से 2025 तक इस आड़ में वह लगातार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। पीड़िता को जब असलियत पता चली तो वह काफी दुखी हुई और उसने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई मामले में पूरी स्थिति में अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।