Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Crime News | Photo Credit: IBC24
जांजगीर: Janjgir Crime News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डकैती का प्रयास करने पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Janjgir Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की है। दरअसल, यहां दुकान के शटर को डकैती करने 3 बदमाश तोड़ रहे थे। इस दौरान दुकानदार को धक्का देकर बदमाश भाग निकले। बताया जा रहा है कि ये बदमाश, नकाब लगाकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों में NSUI का नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल है, जिससे बदमाशों ने पिस्टल लिया था।
फिर पुलिस ने तीनों बदमाशों चैतन्य दिनकर, चमन, हितेश दिनकर को पकड़ा और पूछताछ में जितेंद्र दिनकर से पिस्टल लेने और तरुण सूर्यवंशी से कारतूस लेने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।