‘भगवान ऐसा गरीब सबको बनाए’… मंत्री ओपी चौधरी ने अमरजीत भगत पर साधा निशाना

Minister OP Chaudhary On IT Raid : अगर वह अपने आप को गरीब बता रहे हैं तो मैं तो कहूंगा भगवान ऐसे गरीब पूरे देश के सभी लोगों को बनाएं।

  •  
  • Publish Date - February 2, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - February 2, 2024 / 06:45 PM IST

Bastar Lok Sabha Chunav 2024

रायपुर : Minister OP Chaudhary On IT Raid :  छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है और इस छापे में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर से करोड़ो रुपए मिलने के मामले में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : शुक्रवार के दिन सूर्य की तरह चमकेगा इन 4 राशिवालों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा 

मंत्री ओपी चौधरी ने अमरजीत भगत पर साधा निशाना

Minister OP Chaudhary On IT Raid :   मंत्री ओपी चौधरी ने पाने बयान में कहा कि, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा की जमीन को हड़पने का काम इन्होने किया था। विपक्ष के रूप में हमने आवाज उठाई तब उन्हें उसे जमीन को वापस करना पड़ा। पूर्व मंत्री भगत ने किस प्रकार संपत्त अर्जित की है ये पूरे प्रदेश की जनता जानती है। अगर वह अपने आप को गरीब बता रहे हैं तो मैं तो कहूंगा भगवान ऐसे गरीब पूरे देश के सभी लोगों को बनाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp