12वीं पास युवक ने खुद को बताया MBBS डॉक्टर, अवैध रूप से कर रहा था ये काम, स्वास्थ अमले ने दी दबिश

Health Department in Action Mode: 12वीं पास युवक ने खुद को बताया MBBS डॉक्टर, was doing this work illegally, health staff attacked

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Contract employees of health department will be regular

कोंडागांव। Health Department in Action Mode: बीजापुर में अवैध तरीके से संचालित पोयम हॉस्पिटल में स्वास्थ्य अमले ने दबिश दी। एक युवक ने OPD पर्ची में खुद को MBBS डॉक्टर बताकर अवैध अस्पताल खोला। मामले की सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारी वहां पहुंचे और संयुक्त कार्रवाई की गई।

शराब पीने के बाद ऐसी भाषाएं क्यों बोलने लगते हैं लोग…? वजह जान हैरान रह जाएगें आप

Health Department in Action Mode: दरअसल, मामला कोंडागांव के ग्राम बीजापुर का है, जहां एक 12वीं पास युवक ने खुद को MBBS डॉक्टर बताकर अवैध रुप से एक अस्पताल खोला। बता दे कि ये अस्पताल अवैध रुप से संचालित किया जा रहा है। जैसी ही स्वास्थ अमले को इस मामले की सूचना मिली, वो सक्रिय हो गए और पोयम हॉस्पिटल में उन्होंने दबिश दी। नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें