छात्रावास में एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या

छात्रावास में एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या

छात्रावास में एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या
Modified Date: July 25, 2024 / 09:01 pm IST
Published Date: July 25, 2024 9:01 pm IST

राजनांदगांव, 25 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से फंदा लगाकर जान दे दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में स्थित भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएलएसएबीवी) मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित छात्रावास के अपने कमरे में एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा केसर गोदारा (21) ने आत्महत्या कर ली।

शहर के लालबाग थाने के थानेदार नवरतन कश्यप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की आगे की जांच जारी है।’

मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर रेणुका गहिने के मुताबिक, उसके दोस्तों ने छात्रावास की वार्डन को बताया कि गोदारा का कमरा अंदर से बंद था और वह बार-बार खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी।

बाद में जब एक गार्ड ने खिड़की से झांककर देखा तो उसे फंदे से लटकता हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

गहिने ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली गोदारा एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

उन्होंने बताया कि वह आज हुई आंतरिक परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी, जिसके बाद उसके सहपाठी उसे देखने के लिए छात्रावास गए थे।

भाषा सं संजीव नोमान

नोमान


लेखक के बारे में