कवर्धा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, घटोला में होगा जलाशय का निर्माण, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने किया ऐलान
कवर्धा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, घटोला में होगा जलाशय का निर्माण, सीएम भूपेश ने किया ऐलान Medical college will open in Kawardha
Bhupesh Baghel Allegation On Dr Raman
Medical college will open in Kawardha: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कवर्धा जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सहसपुर लोहारा में ग्रामीणों को कई बड़ी सौगात दी।
Read more: हरे लहंगे में उर्वशी ने ढाया कहर, तस्वीरों से ज्यादा कैप्शन के हो रहे चर्चे
उन्होंने कहा कि कवर्धा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए घटोला जलाशय का निर्माण, पिपरिया में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, ग्राम सहसपुर लोहारा ब्लॉक सहसपुर लोहारा पथरा पुल, मरपा पुल निर्माण और साथ ही वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
वहीं वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क और पुलिया निर्माण, उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल-पुलिया और सड़क निर्माण, ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण भी शामिल है।
Read more: क्लीनिकल ट्रायल में खुलासा..! इस उपचार में मददगार साबित हो सकता है ‘मैजिक मशरूम’
Medical college will open in Kawardha: आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल सहसपुर लोहारा पहुंचकर वहां उन्होंने साहू पारा में मोहन साहू के घर कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन किया। इस दौरान उन्हें दाल, चावल, लाल भाजी, गुमी भाजी, भजिया कढ़ी और बड़ी, बिजौडी परोसा गया। उनके साथ प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और अफसरों ने भोजन किया।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने सहसपुर लोहारा के श्री मोहन साहू के घर पारंपरिक भोजन ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री ने श्री मोहन साहू के परिवारजनों को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए स्वादिष्ट भोजन के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें सस्नेह उपहार भेंट किए। @KabirdhamDist#BhetMulakat pic.twitter.com/0AyrV4qWsk
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 10, 2022

Facebook



