विधानसभा साजा के ग्राम ठेलका पहुंचे CM भूपेश बघेल, 87.77 करोड़ रुपए के कई विकासकार्यों की दी सौगात

विधानसभा साजा के ग्राम ठेलका पहुंचे CM भूपेश बघेल! Meeting of CM Bhupesh Baghel in village Thelka

विधानसभा साजा के ग्राम ठेलका पहुंचे CM भूपेश बघेल, 87.77 करोड़ रुपए के कई विकासकार्यों की दी सौगात

cm bhupesh baghel bhent mulakat

Modified Date: December 27, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 27, 2022 8:34 pm IST

बेमेतरा। Meeting of CM Bhupesh Baghel in village Thelka सीएम भूपेश बघेल आज प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात और जनचौपाल कार्यक्रम के तहत बेमेतरा जिले के प्रवास पर है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने आज जिले में विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए करोड़ों रूपए की सौगात दी है। इन सौगातों में साजा विधानसभा क्षेत्र में 8777.77 लाख रुपए के 72 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किए है।

Read More: महज 49 रन पर ही पूरी टीम पहुंची पवेलियन, दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाएं बल्लेबाज, कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज

Meeting of CM Bhupesh Baghel in village Thelka मुख्यमंत्री बघेल साजा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा के तहत 13 गांवों में 76.41 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किए।

 ⁠

Read More: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम क‍िसान योजना की 13वीं क‍िस्‍त की तारीख हुई तय, इस दिन ट्रांसफर की जाएगी राशि 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं :-

1. ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय की घोषणा।

2. ठेलका एवं खैरझिटीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा।

3. ठेलका / परपोड़ी / मोहगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की घोषणा।

4. गोपालपुर एवं दर्री में हाई स्कूल की घोषणा ।

5. सुवरातला/ घोटवानी/ कन्हेरा / धिवरी / कोपेडबरी में हाई स्कूल का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा।

6. तेन्दुआ नवापारा के पास डोटू नाला में पुल / बोरतरा मार्ग पर कर्रा नाला में पुल / मोहगांव के पास सुरही नदी में पुल / कोंगियाकला सुरही नदी में पुल / पदुमसरा में पुल निर्माण।

7. देवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन।

8. साजा- बोरतरा-परपोड़ी / गाड़ाडीह- बुन्देली देवकर / बीजा-केशतरा- लालपुर-ठेलका-बेलतरा-भेण्डरवानी- चिल्फी / तिरियाभाठ-देवकर- जामगांव / बेलतरा – सोमईखुर्द मार्ग निर्माण की घोषणा।

9. मुंगसाटोला / ठेलका / मोहगांव में मिनी स्टेडियम की घोषणा।

10. सुवरतला / केहका / कोंगियाकला में हायर सेकण्डरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा।

11. ठेलका में सर्व मांगलिक भवन की घोषणा।

12. गाड़ा भाटा -भरदा लोदी में सड़क निर्माण की घोषणा।

13. भंडरवानी में सुरही नदी में पुल निर्माण की घोषणा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।