प्रदेश में आज से शुरू हुआ ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम, किसानों को मिलेगा ये फायदा

"Meri Policy Mere Hath" : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज अपने निवास कार्यालय में ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का, किसानों को पॉलिसी

प्रदेश में आज से शुरू हुआ ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम, किसानों को मिलेगा ये फायदा

"Meri Policy Mere Hath"

Modified Date: February 15, 2023 / 06:37 pm IST
Published Date: February 15, 2023 6:37 pm IST

रायपुर : “Meri Policy Mere Hath” : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज अपने निवास कार्यालय में ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का, किसानों को पॉलिसी का वितरण कर शुभारंभ किया। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी दी गई। इसके साथ ही आज 15 फरवरी से जिला स्तर पर सांसद, विधायक या कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित कृषकों को कुल 2 लाख 23 हजार 873 तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 487 कृषकों को पॉलिसी बीमा कंपनी द्वारा वितरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंची छात्रा, टीचर ने उठाया ये कदम, सबके सामने कर दी शर्मनाक हरकत 

ऋणी और अऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक है योजना

“Meri Policy Mere Hath” : उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत विपरीत मौसमीय परिस्थितियों से फसल हानि की आर्थिक सुरक्षा के लिए व्यापक फसल बीमा आवरण प्रदान किया जाता है, इन योजनाओं में अनाज, दलहन, तिलहन एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है। अधिसूचित फसलों के लिए ऋणी और अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक है।

 ⁠

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना प्रारंभ वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 1191.06 करोड़ के बदले दावा राशि 6235.24 करोड़ रूपए का भुगतान पात्र कृषकों को किया गया है। मौसम रबी वर्ष 2021-22 अंतर्गत कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 17.90 करोड़ रूपए के विरूद्ध राशि 382.10 करोड़ रूपए का दावा भुगतान कृषकों को किया गया है।

यह भी पढ़ें : Valentine’s Week में OYO होटल के कर्मचारियों के साथ हुई शर्मनाक हरकत, देर रात मचा बवाल 

“Meri Policy Mere Hath” : इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक कृषि रानू साहू, संचालक उद्यानिकी व्ही. माथेश्वरन, कृषि विभाग के अपर संचालक जी.के. पीढ़िहा, संयुक्त संचालक बी.के. मिश्रा, उप संचालक आर.के. कश्यप, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक नीरज शाहा उपस्थित रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.