Vidisha borewell me giri bacchi
Minister Amarjeet Bhagat’s statement regarding the issue of reservation : अंबिकापुर। आरक्षण के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मामले को लेकर भाजपा का चेहरा बेनकाब हुआ है। राज्यपाल के यहां आरक्षण बिल को रोकने भाजपा के नेताओं ने पीछे के रास्ते से जोर लगाया है। अब भाजपा के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मची है। पड़ोसी के यहां बच्चा पैदा होने पर लड्डू बाटनें जैसा काम भाजपा नेता कर रहे है। अगर विधानसभा में पारित को लेकर समर्थन करते तो बात कुछ और होती। आरक्षण के मामले को लेकर भाजपा को कोई लाभ नहीं मिलेगा।