Minister Choubey said - appointment of rural garden extension officers

मंत्री चौबे ने कहा- ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति जल्द, संतराम नेताम ने खाली पदों को लेकर उठाए सवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : July 29, 2021/2:37 pm IST

रायपुर। Chhattisgarh Legislative Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल सदन में सवाल उठा, केशकाल विधायक संतराम नेताम ने खाली पड़े तीन पदों पर नियुक्ति नहीं होने को लेकर अधिकारियों की नियत पर सवाल उठाये, संतराम नेताम ने आरोप लगाया कि 2017 में 348 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था, इस विज्ञापन के आधार पर 2017 के अगस्त में परीक्षा हुई
फिर अक्टूबर 2017 में परिणाम जारी किया गया।

read more: ‘राज कुंद्रा अचानक घर आए और जबरन Kiss करने लगे’,…

Chhattisgarh Legislative Assembly : इस विज्ञापन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हुई, नियम ये रखा गया था कि नियुक्ति की वैधता 1 साल रहेगी, नियुक्ति प्रक्रिया के तहत पहले 330 पदों पर भर्ती हुई, लेकिन 18 पद खाली रह गये, बाद में 18 पद खाली रह गए, जिन पर 12 आवेदक आए, उसके बाद भी 6 पद खाली थे, जिसमे 3 पदों के लिए भर्तियां होगी, जिसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है, लेकिन बाकी 3 तीन पदों को लेकर अभी तक भर्ती की प्रक्रिया नहीं की गयी।

read more:  लाखों संघीय कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के…

संतराम नेताम ने कहा कि मेरिट सूची में बाकी बचे 3 पदों के लिए आवेदक भटक रहे हैं, एक दिव्यांग सहित तीन आवेदक दो साल से विभाग के पास भटक रहे हैं लेकिन नियमावली का हवाला देकर उनके लिए नियुक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं, इस मामले में मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में घोषणा की
बाकी बचे तीनों पदों पर बाकी बचे तीनों आवेदकों की भर्तियां होगी। वहीं डायरेक्टर के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया जायेगा, इस घोषणा के बाद सदन में उनके ऐलान का स्वागत भी किया गया।

read more: अमेरिकी पोल वॉल्ट खिलाड़ी के पॉजिटिव आने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी…

छत्तीसगढ़ विधानसभा : प्रश्नकाल में उठा पेंशन योजनाओं के भुगतान और गोबर खरीदी का मुद्दा, मंत्री ने कहा जल्द होगा भुगतान