‘कांग्रेस मुक्त भारत’ Vs ‘बीजेपी मुक्त छत्तीसगढ़’, मंत्री लखमा ने विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

'कांग्रेस मुक्त भारत' Vs 'बीजेपी मुक्त छत्तीसगढ़' : Minister Lakhma made this big claim about the assembly elections

‘कांग्रेस मुक्त भारत’ Vs ‘बीजेपी मुक्त छत्तीसगढ़’, मंत्री लखमा ने विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 7, 2022 12:12 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है। पहले शाह आए और अब संघ प्रमुख भागवत और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वक्त पर प्रदेश दौरे पर आना संकेत साफ है कि बीजेपी ने सत्ता वापसी के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। एक ओर बीजेपी चुनाव से पहले खिसके जनाधार को बढ़ाने के लिए तमाम जद्दोजहद में लगी है। दूसरी ओर प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया है कि 2023 के चुनाव के बाद बीजेपी मुक्त छत्तीसगढ़ हो जाएगा। लखमा के बयान पर बीजेपी ने भी काउंटर करते हुए कहा कि दो राज्यों में सिमटी कांग्रेस पहले अपनी चिंता करे। क्योंकि जल्द ही कांग्रेस मुक्त भारत होने जा रहा है। चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी के मायने क्या है?

 

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।