MP Crime News: गांजा तस्करी करते मंत्री का भाई गिरफ्तार, कब्जे से इतनी मात्रा में गांजा बरामद, पहले भी जीजा पहुंच चुका है सलाखों के पीछे
MP News : गांजा तस्करी करते मंत्री का भाई गिरफ्तार, Minister of State Pratima Bagri's brother arrested with 45 kg of marijuana
MP Crime News. Image Source- IBC24
सागरः MP Crime News: मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिजन एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को लेकर सुर्खियों में हैं। उत्तर प्रदेश में पहले ही उनके जीजा शैलेंद्र सिंह को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अब सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में उनके सगे भाई को बड़ी खेप के साथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 46 किलो गांजा के साथ अनिल बागरी को गिरफ्तार किया। अनिल बागरी राज्यमंत्री का सगा भाई बताया जा रहा है और वर्तमान में भरहुत नगर, हरदुआ क्षेत्र का निवासी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने उसके साथ पंकज सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जो मतहा गांव का रहने वाला बताया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के नरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शैलेंद्र सिंह को 10 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था। वह राज्यमंत्री का जीजा बताया जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस को शक है कि शैलेंद्र सिंह की भूमिका अभी भी सक्रिय है, जिसके चलते उसकी तलाश जारी है। वह वर्तमान में फरार बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह तस्करी का नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित होने की आशंका है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके मोबाइल, वाहन व संपर्कों की छानबीन की जा रही है, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। फिलहाल रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पूरे प्रकरण से क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने इस मामले में राज्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
असहज हुई मंत्री बागरी
MP Crime News: मध्यप्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल पूछने पर वह असहज हो गई। जैसे ही पत्रकारों ने पूछा- “मैडम, आपके भाई को गांजे के साथ पकड़ा गया है।” इतना सुनते ही मंत्री बिना सवाल सुने वापस गाड़ी की ओर लौट गईं और कार्यक्रम स्थल से निकल गईं। हालांकि मंत्री बागरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिर्फ इतना कहा कि “फालतू की बात करते हो आप लोग।”
इन्हे भी पढ़ें:-
- Realme Narzo 90 Series Launch Date: लॉन्च से पहले ही वायरल हुआ Narzo 90 Series 5G! अमेजन टीजर कर रहा पावर पैक फीचर्स का वादा, जानें क्या है इसमें खास?
- Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाई रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, रिलीज के तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
- Wife Kills Husband: जब जीवनसाथी ही बना जीवन खत्म करने वाला…पति की दर्दनाक हत्या का मामला, जलाकर मारने की बात आई सामने, परिजनों ने जो बताया…

Facebook



