Reported By: Satish gupta
,Korea News | Photo Credit: IBC24
कोरिया: Korea News छत्तीसगढ़ सरकार में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ पहुंचे। यहां पटाखे फोड़कर और स्वागत कर भाजपा कार्यकर्ताओ ने खुशी जताई। अलग अलग कई संस्थाओं ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को नई जिम्मेदारी मिलने पर उनका स्वागत किया और अपनी बधाई दी। इस दौरान IBC24 ने श्याम बिहारी जायसवाल से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने जो जिम्मेदारी दी है उस विश्वास पर वे खरा उतरेंगे। स्वास्थ्य विभाग के मामले लगातार सामने आने को लेकर कहा कि वह मीडिया से कुछ भी नही छुपाते।
Korea News साथ ही यह स्वीकार किया कि स्वास्थ्य विभाग में निचले अमले के कर्मचारी लापरवाही कर रहे है। बीजापुर में फार्मासिस्ट को निलंबित किया गया है। एक्सपायरी दवाइयों को अलग रखकर डिस्मेंटल करने CGMSC को निर्देश दिए गए है। साथ ही कम्पनियों को ब्लैक लिस्टेड कर पैसे भी रोक रहे है।
मंत्री श्याम बिहारी ने प्रदेश में चल रहे स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनके लिए NHM कर्मचारी महत्वपूर्ण है और मितानिने रीढ़ की हड्डी है। हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई है। मोदी की गारंटी में किये वादे को हम जरूर पूरा करेंगे लेकिन मितानिनों की तीन में से एक मांग हम पूरी नही कर सकते। NHM की पांच मांगों के लिए भारत सरकार को पत्र भेज रहे है।