मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर की भूपेश बघेल की तारीफ, बोले- CM ने पलक झपकते ही पूरी की मांग

Minister TS Singhdeo openly praised Bhupesh Baghel: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को हमेशा CM ने करीब से समीक्षा की, आयुष योजना में 3 गुना मरीज सरकारी अस्पताल में आते हैं, अब सभी 5 हजार से ज्यादा स्वास्थ केंद्र का अपना भवन होगा। NHM से प्रस्ताव गया है, मंजूरी मिलते ही भवन मिल जाएगा।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर की भूपेश बघेल की तारीफ, बोले- CM ने पलक झपकते ही पूरी की मांग

Will TS Singhdev also leave Congress?

Modified Date: April 13, 2023 / 09:32 pm IST
Published Date: April 13, 2023 9:26 pm IST

Minister TS Singhdeo openly praised Bhupesh Baghel: रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने CM भूपेश बघेल की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल के कार्यकाल के दौरान CM ने हमेशा सहयोग किया है। बता दें मंत्री सिंहदेव ने ये बाते कायाकल्प कार्यक्रम के दौरान कही है।

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि साढ़े 4 साल के दौरान CM ने हमेशा सहयोग किया है, कोई भी प्रस्ताव रखा उसे CM ने तत्काल पूरा किया। सिंहदेव ने कहा कि 300 मेडिकल ऑफिसर नए पद मांगे, सीएम ने पलक झपकते हां कर दिया। इसी के चलते WHO ने हमारी योजना को सराहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को हमेशा CM ने करीब से समीक्षा की, आयुष योजना में 3 गुना मरीज सरकारी अस्पताल में आते हैं, अब सभी 5 हजार से ज्यादा स्वास्थ केंद्र का अपना भवन होगा। NHM से प्रस्ताव गया है, मंजूरी मिलते ही भवन मिल जाएगा।

 ⁠

read more: अडाणी-चीन विवाद के केंद्र में रहे मॉरिस चांग ने कहा- मैं ताइवान का नागरिक

read more:  पाकिस्तान : प्रधान न्यायाधीश से जुड़े विधेयक पर सरकार व राजनीतिक दलों को नोटिस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com