दिल्ली दौरे से वापस लौटे मंत्री टीएस सिंहदेव, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही ये बड़ी बात
दिल्ली दौरे से वापस लौटे मंत्री टीएस सिंहदेव! Minister TS Singhdeo Return Raipur From Delhi
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से वापस रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने कांग्रेस और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। सिंहदेव ने कहा कि केसी वेणुगोपाल से उनकी मुलाकात हुई। उन्होंने अपनी पूरी बात हाईकमान के सामने रखी है। उसके बाद हाईकमान को इसपर निर्णय करना है। जो भी हाईकमान का निर्णय होगा वो उन्हें मंजूर होगा।
उन्होंने ये भी बताया कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने की बात उन्हें पता है। चर्चा के दौरान उनसे ये बताया गया। कई विधायकों के दिल्ली दौरे पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि वो कौतुहल बस गए होंगे कि देखें वहां क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हाईकमान कोई निर्णय लेगा।

Facebook



