रायपुर। minor died in a road accident on VIP road राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक बाइक और कार की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक नाबालिग घायल हो गए।
minor died in a road accident on VIP road मिली जानकारी के अनुसार, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के VIP रोड की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों नाबालिग थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कार ड्राइवर को भी अस्पताल में लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया है।