मदरसे में इस हाल में मिली छात्रा, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
मदरसे में इस हाल में मिली छात्रा, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें! Minor girl's body found in Madrasa
members of PFI
सूरजपुर। Minor girl’s body found in Madrasa जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भंवराही गांव के एक मदरसे में नाबालिग फांसी से लटकता छात्रा का संदिग्ध शव मिला है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। मृतक के परिजनों ने मौलाना पर गंभीर आरोप लगाया है। कि मदरसा के एक शिक्षक छात्रा को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे। वहीं परिजनों का आरोप है कि नाबालिग ने आत्महत्या नहीं की है।
Read More: बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Minor girl’s body found in Madrasa वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद शिकायत करने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग मध्य प्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली थी।

Facebook



