बंद रहेगी सभी शराब दुकाने, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बंद रहेगी सभी शराब दुकाने, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई : All Liquor Shops Will Close in Surguja on Mahatma Gandhi Jayanti
All Liquor shops will remain closed in UP Muzaffarpur on Republic Day
अम्बिकापुर : All Liquor Shops Will Close कलेक्टर कुंदन कुमार ने 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिवस में जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल 8, एवं मद्य भाण्डागार बंद रहेगी। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।
All Liquor Shops Will Close कलेक्टर कुंदन कुमार ने शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत व अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भंडारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने तथा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्ती की कार्रवाई करने जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया है।
Read more : अब काम के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे सरकारी कर्मचारी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

Facebook



